पलवल के पुलिस थाने की दीवारों पर बनाई जा रही संदेशात्मक चित्रकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:24 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्त गर्ग): पलवल के प्रमुख तीन थानों को सुंदर बनाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने करीब अस्सी हजार रूपये खर्च करके  कैम्प थाना, महिला थाना और सदर थाने की बाहरी बाउंड्री  दीवारों पर सुंदर और आकर्षक संदेशात्मक पेंटिंग का ठेका यहां के चित्रकारों को दिया है। जिसे कल तक पूरा कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगरा चौक के पास एक साथ बराबर-बराबर तीन थाने हैं। पलवल से मथुरा की ओर जाते समय सबसे पहले केम्प थाना पड़ता है, उसके बाद सदर थाना और इनके बायीं तरफ महिला थाना है। तीनों थानों की लम्बी दीवार पर करीब दो दर्जन चित्र यहां के पेंटरों के द्वारा बनाये जा रहे हैं।

PunjabKesari

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पेंटर यूनिस खान के साथ श्रीपाल आदि पेंटरों ने दूध बिलोते हुए ग्वालिन, एमडीआर टेरेसा द्वारा बच्चे को प्यार से प्यार करने, तथा महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा का संदेश देने वाली चित्रकारिता की है। थानों की दीवारों पर चित्रकारी / पेंटिंग से  प्रदेश सरकार का स्वच्छता का संदेश भी पालन  किया जा रहा है। तीनों तीनों की संयुक्त दीवार पर 22 चित्र बनाये गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static