लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को देशी कट्टा सहित दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 08:39 PM (IST)

नूंह(एके बघेल): स्पेशल स्टाफ-2 ने लूट की योजना बनाते समय पांच बदमाशों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से लूटा गया कंटेनर ,एक देशी कट्टा और 3 राउंड बरामद किये हैं। पुलिस ने पांचों बदमाशों को कोट में पेश कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक स्पेशल स्टाफ-2 नूंह को सूचना मिली कि नौमान पुत्र फजर निवासी कारेन्डा राजस्थान अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी ट्रक कंटेनर में बैठकर होडल -बडकली रोड अनाज मंडी गेट पुन्हाना पर लूट की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध हथियार हैं। रैड की जाए तो बदमाश काबू आ सकते हैं।

इस सूचना पर प्रबन्धक थाना पुन्हाना अपने साथी कर्मचारी ,डालचन्द, यशपाल, टेकचन्द, धर्मेन्द्र, सिपाही सतीश के साथ मिलकर आरोपी नौमान पुत्र फजर निवासी कारेन्डा राजस्थान, आरोपी आरिफ पुत्र हनीफ निवासी कांगरका थाना तावडू, आरोपी इमरान पुत्र इब्राहिम निवासी पैमाखेडा थाना पुन्हाना, आरोपी जाबिद उर्फ जब्बार पुत्र खलील निवासी कनवाडी थाना पहाडी राजस्थान को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस ने नौमान राजस्थान के कब्जे से एक कटटा देशी 315 बोर लोडशुदा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किये तथा उपरोक्त से एक लूटा हुआ कंटेनर भी बरामद किया गया। जिसमें परचून का सामान भरा हुआ था। परचून सामान कीमत 60 -65 लाख रूपये की कीमत बताई जा रही है। जिस पर भादस की धारा 399, 402 व 25-54-59 के तहत थाना पुन्हाना में मुकदमा अंकित किया गया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static