इस खास मकसद के लिए मनाली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 08:32 PM (IST)

मनाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू हवाई मार्ग से 2 दिवसीय दौरे पर मनाली पहुंच गए हैं। इस दौरान मंत्री जी रोहतांग सुरंग का निर्माण करवा रही बी.आर.ओ. रोहतांग सुरंग परियोजना के अधिकारियों और निर्माण कर रही सरबेग एफकॉन व समेक कम्पनी के अधिकारियों संग बैठक कर कार्य की समीक्षा भी करेंगे। 2 दिवसीय दौरे पर मनाली पहुंचे मंत्री बुधवार को 15 अगस्त की बेला पर बी.एस.एफ. के जवानों को सम्मानित करेंगे। बी.एस.एफ. के ये जवान दिव्यांग होते हुए 700 किलोमीटर का सफर तय कर मनाली के पलचान पहुंच रहे हैं। बी.एस.एफ. के इन 36 जवानों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 अगस्त को शिमला से हरी झंडी देकर रवाना किया था।

पलचान से मनाली के सासे तक साइकिल रैली में लेंगे भाग
प्रदेश को भाईचारे और स्वच्छता का संदेश दे रहे इन जवानों को आज रक्षा राज्य मंत्री मनाली में सम्मानित करेंगे, साथ ही इन जवानों के साथ पलचान से मनाली के सासे तक साइकिल रैली में भी भाग लेंगे। एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मंत्री मनाली पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री बी.एस.एफ . के जवानों को सम्मानित करने के बाद रोहतांग सुरंग का भी दौरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News