अगर रैफरैंडम करवाना है तो धर्म प्रचार संबंधी करवाएं: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 07:27 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): 2020 रैफरैंडम का पंजाब पर कोई असर पडऩे की संभावना कम है। वह रैफरैंडम के प्रबंधकों को कहना चाहते हैं कि अगर रैफरैंडम करवाना ही है तो धर्म प्रचार पर करवाएं क्योंकि उनकी राय यही है कि सिखी का अधिक से अधिक प्रचार कर हर सिख को शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ जोड़ा जाए। उक्त प्रकटावा शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष भाई गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल ने बातचीत दौरान किया। 

उन्होंने जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर कुछ पुलिस अफसरों को मामले में नामजद करने संबंधी पूछे सवाल पर कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन को शुरू में ही शिरोमणि कमेटी की अंत्रिग कमेटी द्वारा खारिज कर दिया गया था क्योंकि उक्त कमिशन निरोल सियासी आधार पर बना था। उन्होंने कहा कि ऐसे कमिशन से बेअदबी घटनाएं या बहिबल कलां गोलीकांड संबंधी इंसाफ की आस करना बेकार है। 

उन्होंने इस मौके कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा देश के समूह सिख इलाकों में धर्म प्रचार को और तेज किया जा रहा है तथा इस संबंधी बड़े स्तर पर गत समय में प्रचारक व धार्मिक अध्यापकों की भर्ती की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News