ऊना में 24 घंटे की लगातार बारिश से सड़कें बदहाल, PWD को 17 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 04:28 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना जिला में 24 घंटे की लगातार बारिश ने सड़कों के जख्म उकेर कर रख दिए हैं। जिला में 12 और 13 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश से लोक निर्माण विभाग के करीब 17 करोड़ 28 लाख पानी में बह गए। दो दिन हुई बारिश ने जिला में जमकर कहर बरपाया जिससे नैशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और संपर्क मार्गों को काफी क्षति पहुंची है। इन सड़कों में जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं और कहीं तो सड़कें ही धंस चुकी हैं। चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर अंब क्षेत्र के करलूही में नए पुल के निर्माण कार्य के चलते बनाई गई वैकल्पिक पुली तेज भाव के कारण ध्वस्त हो गई थी जिस कारण करीब 20 घंटे तक यह हाइवे अवरुद्ध रहा।
PunjabKesari

लोक निर्माण का दावा है कि फिलहाल ऊना में सभी मार्गों को सुचारु कर दिया गया है और बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मुरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया है। वहीं डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिलाभर में बारिश से हुए नुक्सान को लेकर विभागों को आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जा सके। डीसी ऊना ने कि सरकार से राहत राशि जारी होते ही जिला में विभिन्न स्थानों पर हुई क्षति को ठीक करवा दिया जाएगा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News