युवाओं के हौसले को सलाम, बंद सड़क को किया स्वयं बहाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:48 PM (IST)

बिलासपुर : ‘ठान लो तो जीत है, मान लो तो हार है’ किसी विद्वान की इन पंक्तियों को बम्म क्षेत्र के कुछ युवाओं ने अपनी ऊर्जा व हौसले से सोमवार को साकार कर दिखाया है। बारिश के रौद्र रूप के चलते जिला की कई सड़कों के साथ बम्म क्षेत्र से जाहू की ओर, भराड़ी की ओर व घुमारवीं की ओर जाने वाली तीनों सड़कें जगह-जगह ल्हासे व पेड़ इत्यादि गिरने के कारण बंद हो चुकी थीं। पंतेहड़ा में सड़क पहले से ही बंद थी जिसके चलते बम्म क्षेत्र के कई गांव शेष जिला से कट चुके थे। अब इस क्षेत्र के युवाओं ने सबसे कम दूरी वाली बंद हुई सड़क बम्म-जंदोट को बहाल करने का स्वयं बीड़ा उठाया व 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 20 स्थानों पर गिरे ल्हासे व पेड़ों को काटकर हटाकर इस सड़क को बहाल किया।

युवकों श्याम लाल, नीरज, नवू कुमार कुक्की व सोनू ने बताया कि सुबह जब उन्हें सड़कों के बंद होने का पता चला तो ध्यान आया कि प्रशासन व लोक निर्माण विभाग पूरे जिला में बंद सड़कों को खोलने के कार्य में लगेगा तथा न जाने उनकी सड़क का नंबर कब आएगा तो ऐसे में उन्होंने स्वयं ही इस सड़क को खोलने की ठानी और खुद ही 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बहाल किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News