Independence Day पर सीमावर्ती क्षेत्र चंबा में तैनात जवान हाई अलर्ट पर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:26 PM (IST)

चंबा: 15 अगस्त को पूरे देश में जश्न-ए-आजादी मनाया जाएगा। आजादी के इस जश्न में कोई खलल पैदा न कर सके इस बात को पुख्ता बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटी जिला चम्बा की सीमा पर प्रदेश पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर लंबी दूरी की गश्त तेज कर दी है। एस.पी. चंबा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस मौका देखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को जिला चम्बा की सरहद में अंजाम देने का हरगिज मौका नहीं देगी। 

इस बात को पुख्ता बनाते हुए सीमांत क्षेत्र में तैनात हिमाचल पुलिस के जवानों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य की पुलिस एक साथ मिलकर सीमांत क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से आतंकी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए हैं। जिस वजह से आतंकी संगठन बुरी तरह से बौखला चुके हैं, ऐसे में उन्हें अपनी किसी भी आतंकी वारदात को अंजाम देने का मौका मुहैया न हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला चंबा के नो मैनस लैंड में यह गश्त तेज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News