सरकारी संस्थानों में जे.बी.टी. कोर्स बंद करने का प्रदेशभर में होगा विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में स्थित सरकारी संस्थानों डाइट में जे.बी.टी. कोर्स में दाखिले बंद करने के निर्णय का विरोध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। प्रदेश के शिक्षाविदों, छात्रों व शिक्षक वर्ग ने सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधि संगठन राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के इस निर्णय को गरीब विरोधी व निजीकरण से प्रेरित बताते हुए इसका जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है। 

संघ के राज्य प्रधान तरुण सुहाग ने कहा है कि इससे गरीब व प्रतिभाशाली छात्र अब अध्यापक बनने से वंचित हो जाएंगे। सरकारी संस्थानों की फीस से निजी संस्थानों की फीस 4 गुना अधिक है। संघ के महासचिव सुरेश लितानी ने कहा कि सरकार का यह निर्णय सीधे-सीधे निजी डी.एड कॉलेजों को फायदा पहुंचाने की मंशा दर्शाता है। उन्होंने सरकार व विभाग से फैसले पर पुर्नविचार करने व इसे अविलम्ब रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार रोष प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 


 
  
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static