MLA नरेंद्र ठाकुर ने लिया बरसात से हुए नुकसान का जायजा, पीड़ितों को बंधाया ढांढस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 02:15 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भारी बरसात से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सड़कों, पेयजल योजनाओं तथा अन्य कार्यों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत ललींण के अंतर्गत कोटला गांव में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए दो मकानों का भी जायजा लिया। 

कोटला गांव की सिमरो देवी पत्नी राम प्रकाश जिसका मकान भारी बरसात के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है तथा राजेश कुमार सुपुत्र बिहारी लाल के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान का जायजा लिया। इन दोनों परिवारों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। हमीरपुर के विधायक ने बताया कि भारी बरसात के कारण जिला में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा में क्षेत्र में दो मकानों पर मलबा गिरा है, जहां पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। डन्होंने बताया कि जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं और मलबा गिरा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News