नैना देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 02:07 PM (IST)

नयनादेवी : नयनादेवी श्रावण अष्टमी मेले के दूसरे दिन भारी वर्षा के बावजूद हजारों श्रद्धालु माता नयनादेवी के दर्शनों के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार ने मेले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर टोबा से मंदिर परिसर तक स्थापित विभिन्न सैक्टरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सैक्टर अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सहायक मेला अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि मेले के दूसरे दिन लगभग 35,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा 32 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना, 3 किलोग्राम 600 ग्राम चांदी, 1 यू.एस. डॉलर व 20 यू.ए.ई. दिरहम के अतिरिक्त 14,55,077 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News