बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, सड़कें बनीं तालाब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:39 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। शहर के कई इलाकों में निकास नालियां बंद होने से बारिश का पानी सड़कों पर एकत्रित हो रहा है। कई सड़कें पानी से भरकर तालाब में तबदील हो गई हैं। जिला मुख्यालय स्थित बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप काफी समय से नालियां ब्लॉक हो गई हैं। संबंधित विभाग निकास नालियों को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा है, ऐसे में बारिश का पानी नालियां ब्लॉक होने से भारी मात्रा में पानी एकत्रित हो जाता है। 


सोमवार को भी नालियां बंद होने से पानी जमा हो गया है। वहीं पानी जमा होने से कई घरों के आंगन में भी बारिश का पानी घुस गया। बताया जा रहा है कि बिजली बोर्ड कार्यालय के समीप निकास नाली के नीचे अंडर ग्राऊंड बिजली की तारें बिछा दी हैं, जिस कारण भी बारिश का पानी जमा हो जाता है। इलाके के लोगों ने कई बार संबंधित विभाग से निकास नालियों को दुरुस्त करने की मांग की लेकिन निकास नालियों की हालत सुधारने की बजाय दिनोंंदिन बदहाल होती जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News