कल से शुरू होगी Jio GigaFiber और JioPhone 2 की रजिस्ट्रेशन, एेसे करें बुकिंग

8/14/2018 1:30:11 PM

जालंधर- रिलायंस जियो 15 अगस्त को अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस और जियो फोन 2 की बुकिंग शुरू करने जा रही है। रिलायंस ने अपनी 41वीं एजीएम में जियोगीगाफाइबर FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड सर्विस को जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। इसी इंवेट में कंपनी ने जियो फोन 2 को भी पेश किया था। हम अापको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि कैसे अाप 15 अगस्त को जियो की गीगा फाइबर सर्विस और जियो फोन 2 को रजिस्टर कर सकते हैं।

PunjabKesari

एेसे करें बुकिंग

1. Jio GigaFiber 

- Jio GigaFiber रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर्स को MyJio एप या Jio.com पर जाना होगा, जहां पर ब्रॉडबैंड का टैब दिखाई देगा।

- ब्रॉडबैंड टैब पर क्लिक कर यूजर्स को इसमें कॉन्टेक्ट नबंर, एड्रैस, ई-मेल अकाउंट और बाकी डिटेल भेजनी होगी।

- इस डिटेल के बाद ब्रॉबैंड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

- टीम अपके लोकेशन्स को कंफर्म करने के बाद Jio GigaFiber को आपकी लोकेशन पर इंस्टॉल करेगी।

- कंपनी आपको Jio GigaFiber मॉडम और जियो गीगाटीवी भी उपलब्ध कराएगी।

- आपको बता दें कि जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स 500 रुपए से शुरू होंगे।

PunjabKesari

2. Jio Phone 2 

इस फोन की रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर्स जियो की ऑफिशियल साइट और माय जियो एप की मदद ले सकते हैं। जिसमें जियो की साइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जहां यूजर्स गेट नॉउ के ऑप्शन पर क्लिक कर फोन को अपना बना सकते हैं। इसमें यूजर्स को अपनी पर्सनल डिटेल देना होगा जिसमें नाम और पता शामिल है।

PunjabKesari

इसके बाद यूजर्स नेट बैंकिंग की मदद से या तो 2,999 रुपए का भुगतान कर सकते हैं या फिर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं। जियो ने फिलहाल शिपिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Jio Phone 2 एक QWERTY की पैड वाला फीचर फोन है। इसमें KAIOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, यह 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 2 मेगापिक्सल का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static