13 MP कैमरे और 3,260mAh बैटरी के साथ लांच हुअा Vivo का मिड-रेंज स्मार्टफोन

8/14/2018 1:09:40 PM

जालंधर- चीनी कंपनी वीवो ने भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y81 को लांच किया है। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह बड़े एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा फेस डिटेक्शन और 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में भी आपको iPhone X जैसा नॉच और पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने Vivo Y81 की कीमत 12,999 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

PunjabKesari

Vivo Y81 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल), आस्पेक्ट रेशियो 19:9, प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762, रैम 3 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 है।

PunjabKesari

ड्यूल सिम सपोर्ट से लैस स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसका भी अपर्चर एफ/2.2 है।  कनेक्टिविटी फीचर में इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static