मोबाइल बेचने के मामले में सैमसंग को पछाड़ टॉप पर पहुंची Xiaomi

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शियोमी ने अप्रैल-जून 2018 तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 29.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी टॉप पोजिशन बनाए रखी। वहीं, भारतीय बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 23.9 फीसदी रही है। यह बात इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने एक रिपोर्ट में कही है।

विवो-ओपो तीसरे और चौथे नंबर पर
आईडीसी के मुताबिक, शियोमी के शिपमेंट में क्रमिक रूप में 10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, इसकी सालाना ग्रोथ दोगुना से ज्यादा रही है। सैमसंग की सालाना ग्रोथ 21 फीसदी रही है, इसमें हाल में लॉन्च हुई infinity सीरीज मॉडल का अहम रोल रहा है। चीन की विवो और ओपो इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में क्रमशः 12.6 फीसदी और 7.6 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रही हैं।

ट्रॉनशियन की बाजार हिस्सेदारी रही 5 फीसदी
वहीं, चाइनीज ब्रांड ट्रॉनशियन अप्रैल-जून 2018 तिमाही में 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवें नंबर पर रहा। तिमाही के दौरान स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में कुल 3.35 करोड़ मोबाइल का शिपमेंट किया। यह कंपनी आईटेल, इंफिनिक्स और टेक्नो जैसे मोबाइल बनाती है। कंपनी ने इस साल 1.7 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News