चक्का फेंक खिलाड़ी बलजिंदर और एक अन्य एथलीट डोप टेस्ट में नाकाम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी बलजिंदर सिंह समेत दो खिलाड़ी डोप टेस्ट में पाजीटिव पाये गए हैं जिन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। पंजाब के बलजिंदर ने गुवाहाटी में जून में हुई राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चक्का फेंक में रजत पदक जीता था।

गुवाहाटी में टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा एकत्र किये गए नमूनों में उनका नमूना पाजीटिव पाया गया। इन दोनों खिलाडिय़ों का एशियाई खेलों के लिये चयन नहीं हुआ है और वे शिविर में भी नहीं थे। खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘बलजिंदर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया और वह अस्थायी तौर पर निलंबित है। अब उसे तय करना है कि बी नमूने की जांच करानी है या नहीं।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News