एक रात में PWD मंडल गोहर को 1 करोड़ की चपत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:39 PM (IST)

चैलचौक: रविवार रात हुई बारिश से लोक निर्माण विभाग ने करीब एक करोड़ रुपए का नुक्सान होने का अनुमान लगाया है। दोनों उपमंडलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मंडी-चैलचौक सोमवार सुबह करीब 6 बजे जासन और पाधरू में बंद हो गई, वहीं चैलचौक से मौवीसेरी, पंडोह, जंजैहली, रोहांडा व जहल सड़क समेत दोनों उपमंडलों की सभी संपर्क सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थीं जिन्हें सोमवार को बहाल किया गया लेकिन संपर्क सड़कें अभी बंद पड़ी हैं। 

एस.डी.एम. गोहर अनिल भारद्वाज ने कहा कि सभी विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के आदेश दे दिए गए हैं। 12 घंटे की बारिश से ज्यूणी खड्ड ने करीब 15 वर्ष के बाद रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे खड्ड के नजदीक बने घरों को खतरा पैदा हो गया, वहीं जहल निवासी की खेतों के किनारे रखी 30 बोरी आलू भी पानी में बह गई हैं। सहायक अभियंता लो.नि.वि. गोहर विश्वजीत सिंह ने बताया कि बारिश से लो.नि.वि. को करीब एक करोड़ रुपए का नुक्सान होने का अंदेशा है। विभाग इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News