लगातार हो रही बरसात के कारण रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:08 PM (IST)

गुरदासपुर,बहरामपुर(विनोद,गोराया): रात के समय पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में हुई जोरदार बरसात से रावी दरिया में पानी का स्तर बढऩे से दरिया पार इलाकों का सड़क संपर्क पूरे देश से टूट गया है। पहाड़ों में भारी बरसात के कारण दरिया में पानी का स्तर बढऩे से दरिया में किश्ती भी नहीं डाली जा रही है जिसके कारण सैंकडों अध्यापक, कर्मचारी व किसानों को दरिया किनारे मकौड़ा पत्तन पर ही परेशान होना पड़ा। 

मकौड़ा पत्तन पर परेशान लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि लोगों की समस्या को मुख्य रखते हुए पक्के पुल का निर्माण किया जाए ताकि सारा साल दरिया के पार आने-जाने वाले लोगों सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी राहत मिले। इस मौके पर अमरीक सिंह भरियाल, मोहन सिंह, दलबीर सिंह, हरजीत सिंह, मोहकम सिंह, कंवलप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, निर्मल सिंह, मनबीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News