बाबा राजपुरी डेरे की गद्दी को लेकर फिर गहराया विवाद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 11:31 AM (IST)

कैथल (महीपाल): गांव बाबा लदाना में बाबा राजपुरी डेरे की गद्दी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ले रहा है। सोमवार को विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया। विवाद को लेकर डेरे में बी.डी.पी.ओ. कैथल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर यहां पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही डी.एस.पी. रामकुमार की भी यहां पर ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हटाए गए महंत दूजपुरी के समर्थक डेरे में पहुंचे। महंतों ने दूजपुरी को डेरे की गद्दी पर बिठाने की सिफारिश की। इस पर दूसरे गुट के लोग बिगड़ गए तथा इसका विरोध किया। इस पर दोनों ही गुटों में अधिक टकराव होने की स्थिति पैदा हो गई। 

टकराव होने की स्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों ने डेरे को अपने अधीन करने का दोनों को गुटों को फरमान कर दिया। इन अधिकारियों ने दोनों गुटों को एक सप्ताह के भीतर डेरा का विवाद सुलझाने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि बाबा राजपुरी डेरा एक प्रसिद्ध डेरा है। यहां पर कुछ समय डेरे की गद्दी पर बैठे महंत दूजपुरी पर कुछ गांववालों ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाए लेकिन गांव में अभी एक पक्ष महंत दूजपुरी के पक्ष में खड़ा है। वहीं, दूसरे पक्ष ने एक दूसरे महंत प्रेमपुरी को डेरे की गद्दी पर बिठा दिया है। 
महंत दुजपुरी को डेरे से निकालकर पहले हुए विवाद को सुलझा लिया था लेकिन अब यह विवाद फिर से गहरा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static