चीन में भूकंप का कहर, 18 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:22 AM (IST)

बीजिंगः दक्षिण पश्चिम चीन के युनांन प्रांत में भूकंप से 18 लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर पांच मापी गई है। प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग ने एक बयान में कहा कि भूकंप से टोंगई और ह्यूआनिंग काउंटी तथा जियांगचुआन जिले के छह हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 48000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। 

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र’ ने बताया कि कल आए भूकंप का केंद्र सात किलोमीटर की गहराई पर था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने टोंगई के ‘ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल‘ की एक नर्स चांग ली के हवाले से कहा, ‘‘मेरे कार्यालय में रखा सामान हिलने लगा। मैंने तेज आवाज सुनी।चांग ने बताया कि जब वह जब घर पहुंची तो उनकी मां के पैर मलबे में दबे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस और चिकित्सा स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’ भूकंप का केंद्र टोंगई के सीजे शहर में था,जहां हजारों निवासियों ने रात आश्रय गृह में बिताई।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News