पावर मैनेजमैंट के साथ बिजली कर्मचारियों की बातचीत टूटी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:07 AM (IST)

पटियाला(जोसन):पी.एस.ई.बी. इम्प्लाइज ज्वाइंट फोरम के प्रतिनिधियों और पावर मैनेजमैंट में बातचीत टूट गई है।  इस कारण बिजली कर्मचारियों की प्रमुख जत्थेबंदियां टैक्निकल सर्विसिज यूनियन, इम्प्लाइज फैडरेशन (सुरिन्द्र), पी.एस.ई.बी. इम्प्लाइज फैडरेशन, बिजली मुलाजिम फ्रंट कर्मचारी दल और इम्प्लाइज फैडरेशन, मिनिस्टीरियल सर्विसिज यूनियन, थर्मल्ज इम्प्लाइज को-आर्डीनेशन कमेटी, वर्कर्ज फैडरेशन इंटक, हैड आफिस इम्प्लाइज फैडरेशन और पंजाब राज्य बिजली मजदूर संघ ने मैनेजमैंट की टालमटोल की नीतियों के विरुद्ध तेज संघर्ष की घोषणा की है।

संघर्ष के अनुसार 14 अगस्त से सी.एम.डी. और समूह डायरैक्टर्स पावरकॉम और ट्रांसको के विरुद्ध फील्ड में दौरों के समय काले झंडों के साथ प्रदर्शन किए जाएंगे, 22 अगस्त को सब डिवीजन/डिवीजन स्तर पर रैलियां, 23 से 28 अगस्त तक पूरे पंजाब में जनसम्पर्क  मुहिम करके कर्मचारियों को लामबंद करना और 29 अगस्त को हैड आफिस पटियाला के आगे प्रांतीय स्तर का धरना दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News