बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 105 अंक चढ़ा और निफ्टी 11380 के पार खुला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 104.69 अंक यानि 0.28 फीसदी बढ़कर 37,749.59 पर और निफ्टी 25.95 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 11,381.70 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.32 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
टर्की संकट का साया अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 125 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,187.7 के स्तर पर, नैस्डैक 19.4 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 7,819.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 11.4 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,822 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 280 अंक यानि 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 22,136.5 के स्तर पर, हैंग सेंग 146 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,790 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 11,388 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, आइशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
लार्सन, टीसीएस, यूपीएल, एचपीसीएल, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, रिलायंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News