बिलासपुर में डेंगू का प्रकोप,16 नए मामले अाए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:14 AM (IST)

बिलासपुर : जिला में फैले डेंगू रोग के चलते सोमवार को डेंगू के 16 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से 6 मामले बिलासपुर शहर, 6 मामले मारकंड, 2 मामले झंडूता और 2 मामले मंडी से दर्ज किए गए। डेंगू से पीड़ित 74 रोगियों का इलाज चल रहा है जिनमें से डेंगू से पीड़ित 3 रोगी अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घर में ही हो रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वार्ड नंबर-1 से लेकर 11 में घर-घर जाकर 143 लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया जिनमें 88 घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ  करवाया गया। नोडल अधिकारी डा. परविंद्र शर्मा ने डेंगू रोगियों के नए मामलों की पुष्टि की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News