ऋणी किसानों को जलील करने को लेकर किसानों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:09 AM (IST)

मानसा, (मनजीत कौर): समूचे कर्जे माफी की मांग को लेकर व ऋणी किसानों को जलील करने विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की तरफ से आज यहां डी.आर. मानसा के दफ्तर आगे धरना लगाया गया। इस मौके संबोधित करते प्रांतीय महासचिव बोघ सिंह ने कहा कि विधान सभा चुनाव दौरान कांग्रेस ने सरकार बनने पर समूचे किसानों के कर्ज माफ करने का वायदा किया था परन्तु सरकार अपने वायदे से भाग रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग के अधिकारी ऋणी किसानों को नोटिस निकाल कर जलील कर रहे हैं, जिस को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि कैप्टन सरकार चुनाव वायदे अनुसार समूचे किसानों सिर चढ़ा कर्ज खत्म किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बैंक अधिकारियों की तरफ से उनको जलील करना बंद न किया तो इसके निकलने वाले नतीजों की जिम्मेदारी सरकार व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News