...और जब जंगली भालू से भिड़ गया बहादुर धर्म चंद

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 09:44 PM (IST)

डल्हौजी: सोमवार को पंजपुला मार्ग पर एक जंगली भालू ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया लेकिन व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए भालू के मुंह को अपने हाथों से दबोच लिया। भालू ने बहुत कोशिश की लेकिन वह इस बहादुर व्यक्ति के पंजों से अपने मुंह को नहीं छुड़ा सका और अपने नुकीले पंजों से व्यक्ति पर हमला करता रहा। इस बीच व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया और भालू व्यक्ति को छोड़ कर वहां से भाग गया। व्यक्ति का नाम धर्म चंद है और यह डल्हौजी के गांव लोहाली का रहने वाला है। धर्म चंद का बेटा सतधारा में दुकान करता है। घटना के समय धर्म चंद अपने बेटे की दुकान की ओर जा रहा था।

मुंह, बाजू और टांगों में आईं चोटें
भालू के हमले में धर्म चंद के मुंह, बाजू और टांगों में चोटें आई हैं। उसे नागरिक अस्पताल डल्हौजी में भर्ती करवाया गया है। नागरिक चिकित्सालय के एस.एम.ओ. डा. नवदीप राठौर ने बताया कि धर्म चंद का उपचार चल रहा है तथा अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर, वन विभाग की तरफ  से विभाग के कर्मचारी वन रक्षक राजेश कुमार ने पीड़ित के परिजनों को 5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News