गुस्साए किसानों ने झींड वाला के पुल व सड़क पर लगाया जाम

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 08:23 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): नहरी पानी की बंदी से परेशान इस क्षेत्र के गांवों के किसानों ने आज गांव झींडवाला के पुल पर सवरनदीप सिंह रत्ता थेड़ केनेतृत्व में धरना लगाया व सड़क से निकलने वाला ट्रैफिक जाम कर दिया। इस समय किसानों ने जोरदार नारेबाजी की और आरोप लगाया कि भागसर माइनर में बार-बार की जा रही पानी की बंदी के कारण किसानों की फसलें सूख रही हैं और किसान परेशान हो रहे हैं। जैसे ही प्रशासन को किसानों की तरफ से की गई सड़क जाम का पता लगा तो नहर विभाग के एक्सियन मुखत्यार सिंह और एस.डी.ओ. रमनदीप सिंह के अलावा पुलिस थाना लक्खेवाली के मुखी परमजीत सिंह भी पुलिस फोर्स समेत पहुंचे।

इस मौके अधिकारियों की तरफ से किसानों को यह विश्वास दिलाया गया कि नहर विभाग की ओरसे झींडवाला के पुल से भागसर रजबाहे में पानी को बंद नहीं किया जाएगा और यदि कोई पीछे सोथा हैड वक्र्स से बंदी आती है तो सिर्फ वही होगी। इस के बाद किसानों ने धरना उठा दिया। उल्लेखनीय है कि उक्त रजबाहे का पानी करीब 25-30 किलोमीटर तक एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को फसलों के लिए मिलता है परन्तु पानी की बंदी के कारण किसान परेशान हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News