पावरकॉम पैंशनरों ने मांगों को लेकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 05:08 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): पावरकॉम सब अर्बन डिवीजन परिसर में सोमवार को पैंशनर एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर प्रेमसुख व सर्कल अध्यक्ष डी.के. मेहता के नेतृत्व में पावरकॉम पैंशनरों ने मांगों को लेकर सरकार व पावरकॉम मैनेजमैंट के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया।

रैली को संबोधित करते हुए इंजी. प्रेमसुख व सर्कल प्रधान डी.के.मेहता ने कहा कि बार-बार बैठक के दौरान मैनेजमैंट एसोसिएशन की मांगों को लागू करने का आश्वासन तो देती है लेकिन उसे लागू नहीं कर रही है। उन्होंने मैनेजमैंट को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगों को जल्द लागू नहीं किया गया तो एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय रोष रैली करने को मजबूर हो जाएगी। पैंशनरों ने कहा कि हमने अपना सारा जीवन पावरकॉम के लिए लगा दिया, पर सरकार अब हमारी बात नहीं सुन रही।

मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पैंशनर श्याम प्रकाश शर्मा, गुरबचन बंगड़, रतन लाल, स्वर्ण सिंह, निर्मल सिंह, तरसेम लाल, इकबाल सिंह बैंस, जगदीश चंद, आर.बी.मल्होत्रा, निर्मल पटियाल, मलकीयत सिंह, गुरमेल सिंह, त्रिलोचन सिंह, सुरजीत सिंह, निर्मल पटियाल, सुरेन्द्र भारद्वाज, बलवंत सिंह, मलकीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

क्या हैं प्रमुख मांगें
1. बिजली यूनिटों की रियायत रेगुलर कर्मियों की तरह पैंशनरों को दी जाए।
2. 7वें पे कमीशन की रिपोर्ट जल्द तैयार करके केन्द्र सरकार की तरह वेतन और पैंशन में सुधार की जाए। 
3. जनवरी 2017 से बढ़े हुए डी.ए. की किस्त जारी की जाए और पिछली किस्तों के 22 महीनों का बकाया जारी किया जाए। 
4. कैशलैस मैडीकल स्कीम को दोबारा शुरू किया जाए। 
5. मैडीकल भत्ता कम से कम 2000 किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News