पूर्व सैनिकों ने अब यहां मोर्चा संभाला, अपनी ही जमीन में बना डाला खेल मैदान

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 04:11 PM (IST)

दौलतपुर चौक : नशे की लगातार बढ़ रही प्रवृत्ति और मोबाइल फोन की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। हर परिवार अपने बच्चों को संस्कारी बनाने के दावे तो करता है, लेकिन ऐसे संस्कार हर अभिभावक सब कुछ अपने दायित्वों को निभाए बगैर देना चाहते हैं। परिजन बच्चों की अवैध गतिविधियों को भांप नहीं पा रहे हैं और नौजवान नशे व मोबाइल फोन की लत का शिकार हो रहे हैं, लेकिन समाज में ऐसे सजग जागरूक लोग भी मौजूद हैं जो ऐसे बिगड़ते हालातों से चिंतित ही नहीं, बल्कि अब ऐसे लोग एक मंच तले इकट्ठे होकर ऐसी बुरी प्रवृत्तियों के गर्त में जाने से रोकने के लिए युवाओं को खेल गतिविधियों की ओर मोड़कर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। 


बुद्धिजीवियों के ऐसे प्रयास समाज को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। विगत 8 वर्षों से गगरेट विस क्षेत्र के अंतर्गत डंगोह खास गांव के सेना से सेवानिवृत्त जितेन्द्र राणा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडऩे के लिए साई स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले एक मुहिम को चलाए हुए हैं, जिसमें प्रतिदिन गांव से लेकर समीपवर्ती क्षेत्र के युवा खेल के मैदान में अपना पसीना बहा रहे हैं। युवाओं को संस्कारी बनाने की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है, जिसका हर किसी को अनुसरण करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News