CM योगी व मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे कानपुर, गंगा सफाई को लेकर टास्क फोर्स का किया गठन

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 02:37 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल संसाधन एवं गंगा सफाई मंत्री नितिन गडकरी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर एवं बिठूर के घाटों का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पहले उन्होंने गंगा घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने गंगा स्वच्छता टास्क फोर्स का शुभारंभ किया। इस टास्क फोर्स में सेना के जवान शामिल किए गए हैं, जो गंगा की स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे। उनमें पड़ने वाला कचरा निकालेंगे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत कानपुर व बिठूर के घाटों के उद्घाटन के इस अवसर पर यहां पधारे सभी महानुभावों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से कोई भी नाला गंगा नदी में नहीं जाएगा। 

योगी ने कहा कि मैंने प्रदेश के अधिकारियों से कहा है कि हर हाल में बिजनौर से बलिया तक पवित्र गंगा नदी में जाने वाले सभी नालों के शोधन की तैयारी कर ली जाए। उन्होंने गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए नमामि गंगे परियोजना और राष्ट्रीय गंगा नदी प्राधिकरण के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि हम अपने पूर्वजों की धरोहरों को संरक्षित रखें। हमें कम से कम यह प्रयास करना चाहिए कि गंगा जी में गंदगी न करें।

सीएम कहा कि कुंभ का पहला स्नान 15 जनवरी को प्रयागराज में होगा। देश व दुनिया से करोड़ों लोग यहां आएंगे। सभी के स्वागत के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उसके लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि गंगा जी से जुड़ी सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static