‘बंगलादेशी घुसपैठियों को देश में नहीं रहने दिया जाएगा’

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 02:12 PM (IST)

मेरठ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों को देश में नहीं रहने दिया जाएगा। शाह ने मेरठ जिले के सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में 2 दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों को देश में नहीं रहने दिया जाएगा लेकिन शरणार्थियों को पूरा सम्मान तथा नागरिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमें देश में रहने वाले हिंदू और मुसलमान दोनों की चिंता है।

PunjabKesariभाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने एक होटल में प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में शाह द्वारा दिए गए भाषण के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। शाह ने कहा कि आप मोदी-योगी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाइए। आप लोग गली-मोहल्लों तक पहुंचें। यदि आप लोग चट्टान की तरह खड़े रहेंगे तो जीत निश्चित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static