2 राज्यों के समन्वय से माता चिंतपूर्णी मेले को मिली ट्रैफिक जाम से निजात

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 01:44 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): आज से शुरू हुए श्रावण माह के माता चिंतपूर्णी मेले में ट्रैफिक व्यवस्था पूणतया सुचारू रूप से चल रही है। आज सायं इस संबंधी बातचीत के  दौरान जानकारी देते हुए डी.सी. ईशा कालिया ने बताया कि हर साल मेले के दौरान उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक की गंभीर समस्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पहले ही जिला ऊना सिविल व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर ट्रैफिक रूट का खाका तैयार किया गया था जिसको अमल में लाने से बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज सायं तक मेले के पहले दिन ट्रैफिक जाम की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। 

20 तक रहेगा वन-वे ट्रैफिक
कालिया ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए 20 अगस्त तक माता चिंतपूर्णी जाने वाला रास्ता वन वे रहेगा। मेले को जाने के लिए पहले वाला रूट होशियारपुर-गगरेट-मुबारिकपुर होते हुए चिंतपूर्णी जाना होगा तथा वापसी पर चिंतपूर्णी से मुबारिकपुर-अम्ब-झलेड़ा होते हुए ऊना रोड से वापस होशियारपुर की तरफ आना होगा। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के अधिकारियों के समन्वय के चलते यह व्यवस्था सफल हो पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News