सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आए, अयोध्या में राम मंदिर बनवा कर रहेंगेः कटियार

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:57 PM (IST)

मेरठः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी उतना ही तेजी पकड़ रहा है। जहां एक ओर राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी अपनी-अपनी रणनीति में जुटी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि बाबर के एजेंडे में राम मंदिर तोड़ना था, तो अब हर राम भक्त के एजेंडे में राम मंदिर बनवाना है।

कटियार ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आए, राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर बनवा कर रहेंगे,  इसे कोई नहीं रोक सकता। बता दें कि यूपी के मेरठ में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में विनय कटियार भी शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह सब बातें कहीं। 

वहीं इससे पहले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने दावा किया था कि राम मंदिर कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का विषय है।   


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static