नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 11:16 AM (IST)

बाघापुराना (मनीष): गांव रोडे के एक नौजवान की नशे की ओवरडोज के कारण मौत का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार गांव रोडे के रूपा पत्ती के 27 वर्षीय नौजवान रिक्की कुमार पुत्र जीत कुमार अरोड़ा ने गत देर रात्रि नशीला टीका लगाया था।

परिवार को उसके टीके लगाने का उस समय पता चला, जब गत रात्रि उसके पिता ने घर के शौचालय से कोई आवाज सुनी। जब उन्होंने शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि रिक्की कुमार बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा था तथा नशीले टीके की सिरिंज लगी हुई थी। रिक्की को समालसर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

रिक्की बाघापुराना की मौड़ मार्कीट में मोबाइल ठीक करने का कार्य करता था। बाघापुराना में ही वह पहले मैडीकल नशा करने लगा। वह काला पीलिया का भी मरीज था। उसका पिता जीत कुमार कबाड़ बेचकर घर चलाता था।  वह अभी कुंवारा था, जबकि उसका बड़ा भाई शादीशुदा था। थाना समालसर के प्रभारी इंस्पैक्टर लवदीप सिंह ने पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News