कार्यसमिति बैठक में बोले शाह- महागठबंधन से कैसे लड़ना है, यह पार्टी पर छोड़ दीजिए

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 04:39 PM (IST)

मेरठः मेरठ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन से कैसे लड़ना है यह पार्टी पर छोड़ दीजिए। आप मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं। यदि आप चट्टान की तरह खड़े रहेंगे तो जीत निश्चित है। 

PunjabKesariउन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव का रोडमैप उत्तर प्रदेश ही तय करेगा। यदि हम चुनाव जीते और देश चलाने का लंबा समय मिला तो तुष्टिकरण, जातिगत भेदभाव व परिवारवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि देश 15 प्रतिशत जीडीपी पर पहुंच जाएगा तो हम विश्व में एक शक्ति बन जाएंगे।

PunjabKesariबता दें कि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति के मंथन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। बैठक में पहुंचे अमित शाह ने पार्टी नेताओं को 2014 से एक सीट ज्यादा जीतने का संकल्प दिलाया। 

PunjabKesari

शाह ने प्रदेश कार्यसमिति के नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में 73 से एक सीट ज्यादा यानी 74 सीटों पर जीत दर्ज करनी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 'अपना दल' के साथ मिलकर 73 सीट जीती थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static