सी.एम. खट्टर व कैप्टन अभिमन्यु को किसी गांव में नहीं घुसने देंगे: मलिक

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:59 AM (IST)

रोहतक:  सी.एम. खट्टर और कैप्टन अभिमन्यु को 16 अगस्त के बाद कहीं भी और किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और न ही कोई सम्मेलन या बैठक करने दी जाएगी। जिस तरह सी.एम. खट्टर, कैप्टन अभिमन्यु, ओ.पी. धनखड़, राजकुमार सैनी,  मनीष ग्रोवर ने जाट आंदोलन के समय दंगे भड़का कर हरियाणा के भाईचारे को खराब करने का काम किया है, अब उसका बदला लेंगे। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने रविवार को जसिया में आहुत भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।

आंदोलन के प्रथम चरण में शामिल होंगे 9 जिले
मलिक ने कहा कि समाज की मांगों को पूरा करवाने के लिए वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री खट्टर व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। जहां भी उनका कार्यक्रम या वार्ता होगी वहां जाट समाज के  लोग धरना देंगे व उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। विरोध के लिए प्रथम चरण में 9 जिले जिसमें रोहतक, झज्जर, दादरी, भिवानी, हिसार, कैथल, जींद, पानीपत व सोनीपत का चयन किया गया है।
 


 

 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static