Kundli Tv- वास्तु: इस दिशा में बनवाएं अपने Showroom का Gate, पैसों की होगी बौछार

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:13 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

वास्तु शास्त्र एक एेसा शास्त्र है, जिसमें एेसी कई बातें बताई गई हैं जो मानव जीवन से संबंधित होती हैं। अगर व्यक्ति इन बातों को अपनाता है तो उसके जीवन की कई मुश्किलें आसान होने लगती हैं। इसमें घर से लेकर दुकान तक के वास्तु के बारे में बताया गया है। वास्तुशास्त्र के अनुसार हर दुकान पर एक ही वास्तु नियम लागू होता है। बाज़ारों में तरह-तरह की दुकानें देखने को मिलती है। इन दुकानों के मुख्य द्वार ही ग्राहक को अपनी ओर प्रभावित करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है वास्तु के अनुसार आपकी दुकान या शोरूम का गेट कैसा होना चाहिए। अगर नहीं, तो आईए आज आपको इसके बारे में बताते हैं।
PunjabKesari
वास्तु के मुताबिक दुकान में प्रवेश द्वार के लिए पूर्व दिशा, उत्तर दिशा तथा ईशान कोण का चुनाव करना ठीक होता है। इसके विपरीत पश्चिम दिशा और दक्षिण दिशा में दुकान का मेन गेट नहीं बनवाना चाहिए। इससे व्यापार में परेशानी का सामना करना पड़ता है और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने की बजाए खराब होने लगती है।
PunjabKesari
इस दिशा में बनवाएं दुकान का मेन गेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व और उत्तर दोनों ही दिशाएं दुकान का प्रवेश द्वार बनवाने के लिए अच्छी मानी जाती हैं। दिशाओं में इन्हें शुभ दिशा का दर्जा दिया गया है। अगर    आपकी दुकान पूर्व मुखी है, यानि आपकी दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में है तो यह आपके बिज़नेस के लिए बहुत ही अच्छा और लाभ देने वाला होता है। इसके अलावा यदि दुकान की उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार हो तो इससे आपकी दुकान के धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी और आपकी दुकान का और आपका नाम पूरे मार्केट में चमकेगा और आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
PunjabKesari
पश्चिम और दक्षिण दिशा प्रवेश द्वार के लिए इन दोनों में से किसी भी दिशा का चयन करना आपके और आपके बिज़नेस के लिए अच्छा नहीं है। यदि आप पश्चिम दिशा में प्रवेश द्वार बनवाते हैं तो आपका बिज़नेस हमेशा डावांडोल ही बना रहता है। कभी ठीक चलेगा तो कभी बिल्कुल खराब, कभी मंदी रहेगी तो कभी तेजी। इसके अलावा यदि आप दक्षिण दिशा का चुनाव करते हैं तो यह आपके बिज़नेस के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आपका बिज़नेस बिल्कुल चींटी की तरह रेंग-रेंग कर आगे बढ़ेगा और आपको पैसों की तंगी बनी रहेगी।

जानें, क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News