समिति ने 6 लोगों को दी 24 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 05:10 PM (IST)

कलरी : दी भराड़ी एक्स स्टूडैंट्स वैल्फेयर समिति की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 6 लोगों को आर्थिक सहायता दी गई, जिनमें ठूंगू राम गांव जोल, सुनीता देवी गांव डंगार, वीना देवी पत्नी स्वर्गीय उत्तम सिंह गांव नैन लुहारवीं, वर्षा देवी पत्नी सुरेश कुमार गांव गैहरा लुहारवीं, दीप कुमार पुत्र नंदलाल गांव पादोहढ़ी व विजय कुमार पुत्र बंसी राम गांव बड़ोग भपराल को 4-4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इस मौके पर समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि हर बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि ज्यादा से जयादा लोगों की मदद की जा सके। 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में पढ़े लोगों से अनुरोध किया कि वे भी इस समिति के सदस्य बनकर इस पुण्य के कार्य में भागीदार बन सकते हैं। इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी, उपप्रधान ज्ञान चंद भारद्वाज, जगन्नाथ शर्मा, जे.के. शर्मा, कृष्ण लाल शर्मा, नंद लाल शर्मा, भगवंत सिंह भंडारी, अमर सिंह, चंद्रशेखर, जोगिंद्र सिंह, बलि राम शर्मा, देशराज भारद्वाज, कश्मीरा देवी, रूप सिंह ठाकुर, सरवन राम, अच्छर सिंह चौहान, प्रभु राम शुक्ला, प्यार सिंह, हंसराज शर्मा व हरि राम सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News