शेयर बाजार नए शिखर, अगले सप्ताह भी तेजी की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 02:55 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर से मिलेजुले संकेतों के बीच बीते सप्ताह बैंकिंग आदि समूहों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38 हजार के स्तर को पार किया और निफ्टी भी नए रिकार्ड बनाने के सफल रहा। अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी की संभावना जताई जा रही है।

बीएसई का सेंसेक्स 313.07 अंक अर्थात 0.83 फीसदी बढ़कर 37869.23 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.70 अंक चढ़कर 11429.50 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप् 3.89 अंक अर्थात 0.02 फीसदी बढ़कर 16210.78 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 49.32 अंक अर्थात 0.29 अंक गिरकर 16784.20 अंक पर रहा। शेयर बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी का रूख कायम रहा है। 

कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और पूंजी प्रवाह बढऩे के बल पर यह तेजी रही है। इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध के नरम पडऩे से वैश्विक स्तर पर बने सकारात्मक माहौल का भी असर देखा गया है। अगले सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रूख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, रुपया और डॉलर के बीच तालमेल, कच्चे तेल की कीमत और कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम से बाजार की चाल तय होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News