अनुराग की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 11:28 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर की संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। हमीरपुर से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप पठानिया ने सांसद की मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पर सांसद से पूछा है कि यह सेवा केवल 2019 तक ही रहेगी या आगे भी चलेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के नजदीक अनुराग को जनता की याद आ रही है और केवल मात्र चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। 

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप पठानिया ने कहाकि जिस तरह से स्वास्थ्य मोबाइल सेवा काप्रचार किया जा रहा है तो यह केवल मात्र जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुराग क्रिकेट के माध्यम से प्रदेश से बाहर रहे है और अब चुनावों के नजदीक नई-नई चीजें शुरू करके जनता को भ्रमित करने में लगे हुए है। उल्लेखनीय है कि सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू की है, जिसके तहत मोबाइल बैन के माध्यम से घर द्वार पर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। लेकिन इस सेवा को लेकर कांग्रेसी नेता केवल मात्र चुनावी स्टंट देने में लगे हुए है जिससे राजनीति गरमाई हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News