सेहत विभाग ने मनाया ड्राई डे, लोगो को किया जागरूक

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:55 AM (IST)

मोगा, (बिंदा): बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मलेरिया व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग पंजाब द्वारा एवरी फ्राइडे को ड्राई डे मनाया  जाता है। इसी कड़ी के तहत आज सिविल सर्जन मोगा डा. सुशील जैन तथा एस.एम.ओ. डरोली भाई डा. इंद्रवीर सिंह गिल के दिशा-निर्देशा अनुसार एस.आई. बलराज सिंह के नेतृत्व में गांव डगरू में कूलरों की सफाई करवाई गई। 

इस अवसर पर एस.आई. बलराज सिंह ने लोगों को मच्छर की पैदावार को रोकने के लिए सप्ताह में 2 बार कूलरों की सफाई करने, टायरों, पुराने बर्तनों तथा अन्य पानी भंडारण वाली वस्तुओं को खुले आसमान में न रखने, गलियों, नालियों में पानी न खड़ा होने देने, घरों के नजदीक छोटे गड्ढे को मिट्टी से भरने की अपील की। उन्होंने लोगों को बुखार की सूरत में अपने रक्त की जांच गांव के सरकारी अस्पताल में करवाने की अपील की। इस अवसर पर सुखमन्द्र सिंह, रशपाल कौर, ङ्क्षछदर कौर के अलावा गांव वासी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News