आंधे घंटे की बरसात ने सीवरेज सफाई की खोली पोल,  राहगीर हुए परेशान

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:40 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): शनिवार की सुबह तेज सूर्य की किरणों के कारण पड़ी तपिश भरी गर्मी के बाद दोपहर अचानक मौसम ने अपनी करवट को बदला व आसमान में छाए काले घने बादलों में शुरू हुई बारिश ने तापमान में गिरावट करते हुए मौसम को ठंडा व सुहावना बना दिया।  मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। करीब आंधे घंटे तक हुई बरसात ने ही मुख्य सड़कों पर पानी-पानी खड़ा कर सीवरेज सफाई की पोल खोल दी है। सबसे अधिक बदतर हालत रेलवे रोड, बी.डी.पी.ओ. दफ्तर पर देखने को मिली, जहां थोड़ी सी बरसात के साथ ही पानी खड़ा हो गया जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत हुई। 

रेलवे स्टेशन के नजदीक पाइप डालने के बावजूद भी वहां पानी खड़ा होने की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज अमावस्या के शुभावसर पर बड़ी संख्या में उमड़ी संगत को रेलवे स्टेशन पर पहुंचते समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही हालत मोरी मोहल्ले की नजर आई। जहां पानी की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया। बारिश के साथ झुग्गी-झोंपडिय़ों वालों को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए भी यह बारिश काफी सहायक व लाभदायक सिद्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News