‘श्री नयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे के लिए पंजाब सरकार करेगी हरसंभव मदद’

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 08:19 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): श्री नयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे को बनाने के लिए पंजाब सरकार हरसंभव सहायता करेगी। यह बात पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शनिवार को परिवार सहित श्रावण मेले की पूर्व संध्या पर माता नयनादेवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने इससे पहले श्रावण के पावन उपलक्ष्य पर परिवार सहित पूजा-अर्चना कर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह धार्मिक आस्था रखते हैं और वह किसी भी धार्मिक कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अपने पड़ोसी राज्यों की जो सरकारे हैं, उनके साथ भी हमारा व्यवहार सौहार्दपूर्ण रहे, इसको लेकर भी काफी सजग हैं।

श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में होगी सुविधा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री नयनादेवी व आनंदपुर साहिब ङ्क्षहदू और सिख भाईचारे के प्रतीक धार्मिक स्थलों को आपस में अगर रोप-वे के माध्यम से जोड़ा जाएगा तो उससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि श्रावण अष्टमी नवरात्रे माता श्री नयनादेवी के मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं और इसके लिए ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब के आनंदपुर साहिब से माता के दर्शनों के लिए आते हैं और पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए जगह-जगह पर मैडीकल कैंप लगाए गए हैं। इस मौके पर मंदिर न्यास की तरफ  से मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने उन्हें मां की चुनरी और फोटो भेंट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News