महज 3.7 सेकंड्स में 0-100 kph की स्पीड पकड़ेगी Audi की यह सुपरकार

8/11/2018 7:14:49 PM

जालंधर- सुपरकार निर्माता कंपनी अॉडी ने भारत में RS6 Avant Performance कार को लांच किया है। कार में नई फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर, 21 इंच अलॉय वील्ज और पीछे नया डिफ्यूजर दिया गया है। वहीं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेकर सीटों तक को अपडेट किया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। इसके अलावा कार में अॉडी ने काफी दमदार इंजन दिया है। इस नई कार की कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमत 1.65 करोड़ रुपए रखी है।

PunjabKesari

4.0 लीटर का पावरफुल इंजन 

RS6 Avant Performance में 4.0 लीटर, वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 605 हॉर्सपावर और टॉर्क 750 न्यूटन टॉर्क पैदा करता है। यानी स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले यह 45 hp और 50 Nm अधिक है। वहीं इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

टॉप स्पीड

कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं इसमें डायनैमिक पैकेज का आॅप्शन चुनकर बढ़ाकर स्पीड को 280 से 305 किलोमीटर प्रति घंटा तक किया जा सकता है।

PunjabKesari

0-100 kph की रफ्तार 

अॉडी आएस अवांत परफॉर्मेंस 0-100 kph की स्पीड 3.7 सेकंड्स में पकड़ती है। जबकि इसका स्टैंडर्ड मॉडल 0-200 kph की स्पीड पकड़ने में 3.9 सेकंड्स लगाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इस कार को कैसा रिस्पांस मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static