दस्तावेज गायब होने की शिकायत भारी पड़ी अधीक्षक को, पहले तबादला, अब चार्जशीट

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): दस्तावेज गायब होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना एक अधीक्षक स्तर के कर्मचारी को भारी पड़ गया, क्योंकि पहले वन विभाग से पशुपालन विभाग में तबादला कर दिया गया और अब उन्हें चार्जशीट कर दिया है। कांग्रेस सरकार में हुए वन घोटाले और भारतीय वन सेवा के सीनियर अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की चार्जशीट से संबंधित गायब हुए दस्तावेज के मामले में अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस में डी.डी.आर. दर्ज कराई थी। 

जिसमें कहा था कि सी.एम.ओ. को फाइल भेजी गई थी लेकिन फाइल वापस मिली तो उसमें कुछ कागज नहीं थे। इसके बाद उनका वन विभाग से पशुपालन विभाग में तबादला कर दिया गया था। अब कुछ समय पहले उन्हें चार्जशीट कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static