DLF का पहली तिमाही का मुनाफा 56% बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 172.77 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 110.70 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 1,657.67 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,211.24 करोड़ रुपए थी। कुल आमदनी में गिरावट के बावजूद डीएलएफ का मुनाफा बढ़ा है क्योंकि इस दौरान कंपनी को सहयोगी और संयुक्त उद्यमों में अपने हिस्से के मुनाफे के रूप में 241.50 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News