यूफियस जूनियर अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल अकादमी लांच हुई

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः एफएस जूनियर ने आज हरियाणा के पटौदी में पहली यूफियस जूनियर अंतरराष्ट्रीय अकादमी लांच की ताकि भारतीय स्कूलों में पेशेवर कोचिंग लाई जा सके।          

एफएस जूनियर सबसे बड़ी फुटबाॅल श्रृंखलाओं में से एक है जो 236 शहरों में मौजूद है जिसमें पूरी दुनिया में 419 स्कूल शामिल हैं। एफएस अकादमियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम विशेषज्ञों द्वारा बनाया जाता है।  
 PunjabKesari       

यूफियस र्लिनंग के सह संस्थापक और प्रबंध निदेश सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय फुटबाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ रही है। इस हफ्ते के शुरू में ही भारत की अंडर-20 फुटबाॅल टीम ने वालेंसिया में कोटिफ कप में अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दर्ज कर सूर्खियां बटोरीं। इससे दिखता है फुटबाॅल में तरक्की हो रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह समय इसके लिए सही है। हम एफएस जूनियर के साथ भागीदारी कर रोमांचित हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News