शारापोवा जीती, विम्बलडन चैंपियन कर्बर को पहले मैच में देखना पड़ा हार का मुंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 02:07 PM (IST)

मांट्रियलः रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में हमवतन दारिया कासातकिना पर 6-0 6-2 से जीत दर्ज की लेकिन एंजलिक कर्बर को विम्बलडन खिताब हासिल करने के बाद अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।शारापोवा ने महज 66 मिनट में 12वीं वरीय कासातकिना को पराजित किया जो मैच के दौरान केवल तीन विनर जमा सकीं। 

अब पांच बार की मेजर चैम्पियन शारापोवा का सामना क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये फ्रांस की छठी वरीय कैरोलिन गाॢसया से होगा। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी कर्बर पिछले महीने विम्बलडन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने के बाद अपना पहला मैच खेल रही थीं। उन्हें फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने 6-4 6-1 से शिकस्त दी।

कोर्नेट का सामना अब आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी से होगा जिन्होंने बेल्जियम की एलिसन वान उयीतवांक को 7-6 6-2 से शिकस्त दी। अमेरिकी ओपन चैम्पियन और तीसरी वरीय स्लोआने स्टीफंस ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांकोइसे अबांडा को 6-0 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News