Apple के स्मार्टफोन में होगा नया फीचर, DND विवाद होगा खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 02:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एेपल और ट्राई के बीच विवाद जल्द ही खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, एेपल ने ट्राई को सूचित किया है कि इसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एेसा फीचर होगा जो यूजर्स को अवांछित कॉल और एसएमएस को रिपोर्ट करने की सुविधा देगा। एेपल ने ट्राई को बताया है कि उसके आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में यह सुविधा जोड़ दी गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि एेपल ट्राई के इस फैसले से संतुष्ट नजर आ रहा है क्योंकि आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल नया फीचर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ (डीएनडी) एप की तरह काम करेगा। जानकारी के मुताबिक एेपल सितंबर में लॉन्च होने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ट्राई की डीएनडी ऐप के 75 फीसदी फीचर्स शामिल करेगा। गौरतलब है कि एेपल की प्राइवेसी पॉलिसी किसी तीसरे पक्ष को यूजर के कॉल और मैसेजों तक पहुंचने की अनुमति नहीं देती है। इस कारण ट्राई और एेपल में डीएनडी ऐप को लेकर विवाद चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News