ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, चुकाना पड़ेगा अब इतना शुल्क

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 01:35 PM (IST)

आगराः  ताजनगरी आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है। जिसे देखने के लिए देश-विदेशों से लोग आते हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आज बुधवार से ताज का दीदार महंगा हो गया है।

संस्कृति मंत्रालय ने देश भर के 17 केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश टिकट की दरें बढ़ा दी हैं। विदेशी सैलानियों को ताजमहल का दीदार करने के लिए अब 11 सौ रुपये और भारतीय पर्यटकों को 50 रुपए अदा करने होंगे। सार्क देशों के सैलानियों को 540 रुपए में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। दिल्ली में कुतुबमीनार और लालकिला में भी टिकट की बढ़ी दरें प्रभावी हो गई हैं।

PunjabKesari

केंद्र से संरक्षित देश भर के 3600 स्मारकों में से संस्कृति मंत्रालय 121 स्मारकों को देखने के लिए टिकट वसूलता है। ताजमहल, आगरा फोर्ट, दिल्ली में कुतुब मीनार और लालकिला सहित वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल 6 स्मारकों में सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। इन सबके टिकट महंगे हो गए हैं। बढ़ी दरों के मुताबिक भारतीय पर्यटकों को दस रुपए और विदेशी पर्यटकों को 100 रुपए ज्यादा देने होंगे। पहले भारतीय दर्शकों को 40 और विदेशी पर्यटकों को 1000 रुपए देने होते थे। इसी तरह बी श्रेणी के 11 स्मारकों में भी प्रवेश महंगा हो गया है।

PunjabKesari

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्मारकों की टिकट रेट रिवाइज किए है। 
ताज महल, आगरा किला व फतेहपुरसीकरी (world heritage monument)...

*भारतीय : 40 रुपये से बढ़कर 45 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से) 40 से बढ़कर 50 रुपये ( नकद) 
*सार्क देशों के पर्यटकों के लिए : 530 रुपये से बढ़कर 535 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से) 530 से बढ़कर 540 रु  ( नकद)
*( सार्क देश दक्षिण एशिया का एक क्षेत्रिय सहयोग  संगठन है जिसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव एवं अफगानिस्तान शामिल हैं।)

*अन्य देशों के पर्यटकों के लिए : एक हजार से बढ़कर 1050 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से) एक हजार से 1100 रुपये (नकद)  

सिकंदरा (अकबर टॉम्ब) व एत्मादउद्दौला स्मारक (Protected monument)  

*भारतीय पर्यटक : 20 से बढ़कर 25 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से) 20 से 30 रुपये (नकद)   
*विदेशी पर्यटक :  210 से बढ़कर 260 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से)210 से बढ़कर 310 रुपये। (नकद)  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static