सीलन की गंध दूर करने के लिए करें कुछ खास टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:44 PM (IST)

घर में बरसात के दिनों में सीलन आ जाती है। जो जल्दी न सूख पाने के कारण घर से बदबू आने लगती है। ऐसे में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। जिससे काफी हद तक इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है। अगर घर बदबू रहित और साफ होगा तो बीमारियां भी दूर रहेगी। आइए किन तरीको से दूर करके घर से आने वाली यह बदबू। 


1. फ्रिज की बदबू
फ्रिज में हम खाने-पीने का सारा सामान स्टोर करते हैं। बार-बार समान फ्रिज की सेल्फ पर गिर जाने से बदबू आने लगती है। इसे दूर करने के लिए फ्रिज में नींबू या फिर पुदीने की गुच्छी रख दें, गंध दूर हो जाएगी।


2. अलमारी की नमी
कपड़े रखने की अलमारी में जल्दी गंध आने लगती है। यह परेशानी लड़की की अलमारी में ज्यादा होती है। इस गंध को दूर करने के लिए बरतन में चूना भर कर अलमारी में रख दें। इससे बदबू आनी बंद हो जाएगी। 


3. अंडे की बदबू
बरतन में अंडे की गंध को दूर करने के लिए इसमें थोड़ा-सा सिरका डाल कर रखें। इसके कुछ देर बाद बरतन को धो लें। 

 

4. दूध जलने की गंध
कई बार तेज आंच के कारण दूध जल जाता है। जिससे बरतन में जलने की गंध आनी शुरू हो जाती है। इसे दूर करने के लिए 1-2 इलायची पीस कर इलमें डाल दें। गंध दूर हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static