नीरव मोदी घोटाले का असर, PNB को 940 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घोटाले की मार झेल रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 940 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-जून अवधि में उसे 343.40 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 15,072 करोड़ रुपए हो गई, जो कि एक वर्ष पहले अप्रैल-जून में 14,468.14 करोड़ रुपए थी। इस दौरान, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर सकल ऋण की 18.26 प्रतिशत हो गई।

नीरव मोदी ने लगाई करोड़ों की चपत
बता दें कि नीरव मोदी ने एलओयू के जरिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया था। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मोदी की करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News